कैराना: थाना दिवस में डीएम, एसपी ने सुनीं समस्याएं

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसपी अजय कुमार पांडे ने थाना समाधान दिवस में कैराना में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। शनिवार को सभी अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस में कैराना पहुंचकर एक-एक कर सभी फरियादियों को सुना और संबंधित राजस्व, नगर पालिका, विद्युत विभाग और विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की आवश्यकता हो उन स्थानों पर संयुक्त टीम मौके पर भेजते हुए मामला निस्तारण करने को कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी कैराना डॉ अमित पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी कैराना प्रदीप सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा अधिकारी उपस्थित रहे।