जयपुर: टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर: टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश


जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।


पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.. एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि ये चोर जोबनेर इलाके में बोराज गांव में करीब 15 से 20 फीट ऊंची शेड बनाकर ट्रकों से डीजल चोरी करते थे।


एक ट्रक सहित और काफी मात्रा में डीजल से भरे हुए ड्रम मिले भी जब्त किए गए हैं।


चालक ही विशेष चाबी से सील लॉक खोलकर डीजल-पेट्रोल चुराते थे और फिर पैकिंग करके टैंकर रवाना कर देते थे।


क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर दीपक खंडेलवाल, फुलेरा थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह, सबइंस्पेक्टर धर्मसिंह व एएसआई रतनदीप की टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई